होली मिलन समारोह में खेली गई फूलों की होली

नन्दन वन पार्क उन्नाव के सभागार में एक कार्यक्रम में नंदन वन की प्रमुख कुसुम दीदी जी,सदर विधायक पंकज गुप्ता जी एवं सदस्य विधान परिषद अरुण पाठक जी के कर कमलों द्वारा सामाजिक संस्था नवयुग जन चेतना सेवा संस्थान को उत्कृष्ट समाज सेवा हेतु किया गया सम्मानित, *ग्राम भिखारी खेड़ा में होली मिलन समारोह में खेली गई फूलों की होली* सहभागी हुए 5 सैकड़ा लोग

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।