वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीपजी पाल की लखनऊ से सैफई-इटावा, उत्तर प्रदेश की  एक दिवसीय जन-संपर्क यात्रा

वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीपजी पाल की लखनऊ से सैफई-इटावा, उत्तर प्रदेश की 
एक दिवसीय जन-संपर्क यात्रा - रविवार, 5 मार्च, 2023
    उत्तर प्रदेश के ग्राम पिड़ारी, पो. सैफई, इटावा मेें स्थित लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर सेवा संस्थान मंदिर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री योगेश प्रताप सिंह बघेल तथा श्री अनिल बघेल जी मो. 78199 89680 के आमंत्रण पर शैक्षिक चिन्तक प्रदीपजी पाल, एडीटर इन चीफ, पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज चैनल का रविवार, 5 मार्च, 2023 को एक दिवसीय जन-संपर्क यात्रा पर इटावा जाना हो रहा है! प्रसिद्ध कवि श्री पहुंची लाल धनगर मो. 87558 12543 शिकोहाबाद से शामिल होंगे। संरक्षक श्री योगेश प्रताप सिंह बघेल, वरिष्ठ समाजसेवी, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता, जनपद फिरोजाबाद, पूर्व अध्यक्ष, छात्र संघ, डेयरी इं. उदयपुर, राजस्थान है।
भवदीय
पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज पोर्टल एवं चैनल परिवार
लखनऊ वाट्सअप 98394 23719

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।