
भारतीय लोकतांत्रिक परिवेश में Best survival एवं सामाजिक रिस्तों की बेहतरी के साथ ही दिनचर्या की आकस्मिक घटनाओं/समस्याओं के दौरान एक- दूसरे को सहयोग/मदद के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित प्रांतीय कार्यालय "बल्लभ भवन" में हर महीने की प्रथम रविवार को प्रातः 6.30 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक आयोजित होने वाली परंपरागत मासिक कैडर बेस बैठक के क्रम में आज 21 फरवरी 2023 मंगलवार को सायं 5.00 बजे से 6.30 बजे तक रायबरेली रोड़ लखनऊ स्थित मोहल्ला बृन्दावन कालोनी,स्वास्थ्य बिहार, एल्डिको, मवैया, दुर्गापुरी, ओमपुरी, आम्रपाली,साउथ सिटी, ओमैक्स सिटी,कृष्ण बिहार, पाठकपुरम,सरस्वती पुरम,गंगा जीपुरम, तेलीबाग की कैडर बेस बैठक आवास विकास कार्यालय सेक्टर-9 बृन्दावन कालोनी रायबरेली रोड लखनऊ स्थित रैली पार्किंग स्थल में संपन्न हुई जिसके दौरान सभी प्रतिभागियों को ध्वज वंदना व संकल्प का अभ्यास कराया गया। इसके बाद बौद्धिक संबोधन के अंतर्गत इंसानियत -मानवता पर ध्यान केन्द्रित करते हुए ज्ञान जी -सर्व सेवा प्रमुख ने कहा कि यह मिशन जातिवाद,वर्ण ब्यावस्था, ऊंच-नीच, छुआछूत जैसी बुराइयों को विलकुल प्राश्रय नहीं देता है। अर्थात सभी अपने पराये कोई नहीं की इस मिशन की अवधारणा है तथा ब्यक्तित्व में और निखार लाने हेतु समुद्र में गहराई की भांति हम सभी को धैर्य एवं सहनशीलता की शक्ति अर्जित करनी होगी।अंत में मिशन के लक्ष्य को साकार करने हेतु सभी प्रतिभागियों द्वारा ध्वज के समक्ष दाहिना हाथ बढ़ा कर संकल्प लिया गया जिसमें प्रमुख रूप सर्वश्री इं गिरीश कुमार सिंह, कृपा शंकर वर्मा, रजनीश सिंह, वीरेंद्र जी,श्याम लाल,ओंकार नाथ वर्मा, ज्ञान जी, राम स्वरूप आदि उपस्थित थे।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।