लखनऊ में राष्ट्रीय सचिव श्री श्याम शंकर पाल का  भावपूर्ण अभिनन्दन-स्वागत  

 

लखनऊ 27 दिसम्बर। गुरूग्राम, हरियाणा से लखनऊ पधारे राष्ट्रीय सचिव पाल एकता मंच तथा हरिकमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र के हरियाणा प्रान्तीय प्रभारी श्री श्याम शंकर पाल उर्फ ‘सचिन’ का भावपूर्ण अभिनन्दन-स्वागत पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज चैनल तथा जय जगत फाउण्डेशन द्वारा किया गया। 
    इस अवसर पर श्री सिद्धार्थ पाल, प्रदीपजी पाल, श्रीमती उमाजी पाल, विश्व पाल, प्रिय जय जगत आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर पारिवारिक एकता तथा जय जगत के विचार का संदेश दिया गया। इस अवसर का वीडियो बनाकर देशवासियों को शेयर किया गया।
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी  

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।