लखनऊ मेें महापुरूषों तथा शहीदों के दिखाये मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली 


लखनऊ 18 दिसम्बर। सामाजिक, शैक्षिक तथा वैवाहिक आत्मीय रिश्ते जोड़ने के उद्देश्य से पारिवारिक एकता परिचय संगोष्ठी एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 18 दिसम्बर, 2022 को लखनऊ में सफलतापूर्वक हुआ। इस संगोष्ठी का आयोजन जय जगत फाउण्डेशन, लखनऊ एवं पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट द्वारा किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ दीप जलाकर, सर्व धर्म प्रार्थना तथा पुष्प अर्पित करके हुआ। 
    इस अवसर पर लखनऊ समाज की दिवंगत हस्तियों को पुष्पांजलि अर्पित करने हेतु भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में शहीद नवाब सुबेदार स्व. शिव कुमार पाल, शहीद नायक बासुदेव शर्मा, विख्यात समाजसेवी स्व. सुश्री उर्मिला पाल, 
भू-वैज्ञानिक एवं कैरियर सलाहकार स्व. श्री टी.एन. पाल, समाजसेवी स्व. श्री राम सुमेर पाल, समाजसेवी स्व. श्रीमती शान्ति पाल एवं समाजसेवी स्व. श्री सागर पाल को पुष्पांजलि अर्पित की गयी। समाज के महापुरूषों तथा शहीदों की शिक्षाओं से युक्त युग साहित्य बुक स्टाल का अवलोकन भी सभी ने करके महापुरूषों की दिखाये मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली। 
    शैक्षिक चिन्तक श्री प्रदीपजी पाल ने इस अवसर पर कहा कि 21वीं सदी के अनुकूल बच्चों का विश्वव्यापी दृष्टिकोण विकसित करना चाहिए। पारिवारिक एकता का विचार इस युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है!  उन्होंने घर-घर में पारिवारिक एकता के विचार को संगोष्ठियों के माध्यम से पहंुचाने के लिए देशवासियों का सादर आह्वान किया। प्रदीप जी ने सभी को आगामी 25 दिसम्बर 2022 को कानपुर, उन्नाव, भोपाल, इंदौर में आयोजित पाल, बघेल, धनगर समाज के सम्मेलनों में पूरे उत्साह से प्रतिभाग करने के लिए देशवासियों से अपील की। 
    इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी श्रीराम पाल, श्रीमती नीतू सिंह, युवा विश्व पाल आदि ने पारिवारिक एकता पर अपने सारगर्भित विचार रखे। साथ ही परिजनों ने अपने विवाह योग्य बेटी-बेटियों का परिचय सभी को दिया। प्रिय जय जगत ने अपनी बाल सुलभ प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया। 
    अन्त में सह-संयोजिका श्रीमती उमाजी पाल ने सभी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया। सभी को हरि कमल दर्पण साप्ताहिक तथा पारिवारिक एकता पम्पलेट की प्रतियां भेेंट की गयी। इस अवसर का पूरा वीडियो बनाकर देश भर में सभी को शेयर किया गया। यह वीडियो पाल वल्र्ड टाइम्स डाॅट काम यूट्यूब चैनल में लोड है। 

भवदीय 
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी, 
वाट्सअप 9335554711

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।