श्रद्धाजंलि अर्पित की।


लखनऊ 20 नवम्बर। समाज के वरिष्ठ परिजन 81 वर्षीय श्री शिव राम पाल, निवासी कल्ली पश्चिम, रायबरेली रोड, लखनऊ का स्वर्गवास 8 नवम्बर 2022 को हो गया था। आज उनकी तैरही समारोह में जय जगत फाउण्डेशन की ओर से शैक्षिक चिन्तक श्री प्रदीपजी पाल, श्रीमती उमाजी पाल व अश्विनी ने शामिल होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
 इस अवसर पर उनके परिजनों श्री रमेश पाल, श्री अरविन्द पाल, श्री अमर पाल, श्री दया राम पाल, श्री शिव शंकर पाल, श्री प्रेम पाल, युवा अभिषेक पाल आदि से मिलकर इस दुःख को सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
भवदीय
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी,
वाट्सअप 9335554711

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।