पार्टी के छठें स्थापना दिवस पर आयोजित "वोटर आक्रोश रैली" में उमड़ा जनसैलाब

वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल चुनावों से ईवीएम मशीनों को हटाकर रहेगी- विश्वात्मा

 बेदखली (एविक्शन) के नाम पर लोगों को घरों और जमीन से नहीं उजाड़ने देगी वीपीआई

उदालगुरी, Assam 17 नवंबर। वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के संस्थापक और नीति निर्देशक श्री विश्वात्मा ने कहा है कि उनकी पार्टी चुनावों से ईवीएम मशीनों को एक न एक दिन उखाड़ कर रहेगी। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों ने के कारण जनता अब चुनावों की निष्पक्षता में विश्वास नहीं करती। यह लोकतंत्र और संविधान के लिए एक बड़ा खतरा है। श्री विश्वात्मा वीपीआई की "वोटर आक्रोश रैली" में बोल रहे थे। यह रैली पार्टी की छठें स्थापना दिवस के अवसर पर उदालगुड़ी में आयोजित थी। राजनीतिक आर्थिक सुधारों पर दर्जनों पुस्तकों के लेखक श्री विश्वात्मा ने सत्ताधारी पार्टी से सवाल पूछते हुए कहा कि अगर सत्ताधारी पार्टी चुनाव जीतने के लिए ईवीएम मशीनों का गलत इस्तेमाल नहीं कर रही है, तो ईवीएम मशीनों को हटाने से डर क्यों रही है? श्री विश्वात्मा ने कहा कि वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ईवीएम मशीनों को हटाकर ही दम लेगी।

बेरोजगारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि विश्व व्यापार संगठन के कारण अब अधिकांश काम मशीनें कर रही हैं। इसलिए वोटर्स पार्टी मांग कर रही है कि मशीनों के मेहनत से पैदा हो रहा धन वोटर पेंशन या वोटरशिप के नाम से वोटरों के खाते में हर महीना भेजा जाए। उन्होंने कहा कि जब संसद की समिति यह बात स्वीकार कर चुकी है तो असम की विधानसभा यह प्रस्ताव पारित करने से डर क्यों कर रही है? श्री विश्वात्मा ने कहा कि वोटर से अधिकार अगर मिल गया होता तो असम के प्रत्येक वोटर को आज कम से कम ₹8000 हर महीना सरकारी खजाने से प्राप्त हो रहा होता। उन्होंने कहा कि यदि वोटरशिप की बात को सरकार ने न माना तो उसे सत्ता छोड़नी पड़ेगी।

प्रदेश में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे बेदखली अभियान का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि कानूनों की धज्जियां उड़ा कर लोगों को उनकी जगह और जमीन से उजाड़ा जा रहा है। यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। श्री विश्वात्मा ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता कहते हैं कि वे मर जाएंगे लेकिन वे इविक्शन का गैर कानूनी अभियान नहीं चलने देंगे। श्री विश्वात्मा ने कहा कि लोगों की जगह जमीन बचाने के लिए वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल सड़क से लेकर संसद और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेगी।

श्री विश्वात्मा ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच का युद्ध यह बता रहा है कि अब दुनिया कभी भी तीसरे विश्वयुद्ध का शिकार हो सकती है। उन्होंने कहा कि वह दिन कभी भी आ सकता है, जब आसमानों से पानी की बजाय बम बरसने लगेंगे। इसलिए सरकार को तत्काल एक मंत्रालय बनाना चाहिए, जो एक नई अंतरराष्ट्रीय संधि के लिए काम करें। इस संधि द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर में सुधार करके इस संगठन को संयुक्त राष्ट्रीय सरकार का दर्जा दिया जाए।

सभा को संबोधित करते हुए पार्टी की अखिल भारतीय कमेटी के अध्यक्ष गुवाहाटी हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती बबीता शर्मा गोयल ने कहा कि वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल प्रत्येक व्यक्ति के परिवार में सुख, समृद्धि और शांति लाने के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पार्टी की असली मंशा को न समझ कर बहुत से लोग पार्टी के बारे में दुष्प्रचार करने में लगे हैं। बेदखली अभियान पर टिप्पणी करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि इविक्शन के नाम पर यदि अधिकारियों अगर कानून तोड़ा तो संबंधित अधिकारियों को हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से दंडित होना पड़ेगा।

पार्टी के असम प्रदेश के अध्यक्ष श्री ललित पेगू ने "वोटर आक्रोश रैली" को संबोधित करते हुए कहा कि वोटरशिप अधिकार की लड़ाई नेताओं का राज खत्म करके देश में वोटरों का राज कायम कर देगी। उन्होंने कहा कि सुशासन का सपना तभी साकार हो सकता है, जब देश में वोटरों का राज आएगा। श्री पेगू ने कहा कि वोटरशिप का अधिकार दिलाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता किसी भी हद तक कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता न तो सरकार की धमकियों से डरेंगे, न पुलिस की लाठी से डरेंगे और न तो जेल जाने से डरेंगे। वह अपना अधिकार लेकर ही मानेंगे।
रैली में जनसैलाब उमड़ पड़ा। उदालगुरी शहर का डिंपू क्लब मैदान खचाखच भरा था। 10 बजे से शुरू हुई सभा लगातार 4 बजे तक चलती रही और लोग डटे रहे। दान बॉक्स में पार्टी के लिए चंदे की रकम वाला लिफाफा जमा करने के लिए लंबी कतार देखी गई।  सभा में आदिवासी, बोड़ो, मुस्लिम, आसामी, राभा, बंगाली, गोरखा आदि सभी समुदायों के लोग देखे गए। सभा को पार्टी की प्रदेश कमेटी के रंजय बासुमतारी, सुनील सरकार, सरोजिनी बासुमतारी, पवित्र बोलो तथा विश्व परिवर्तन मिशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री तरनी  बासुमतारी आदि लोगों ने संबोधित किया।
भवदीय
पवित्र बोरो
मीडिया प्रभारी- असम प्रदेश कमेटी

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।