ःःः सादर आमंत्रण:ःः गड़रिया समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए मधुर रिश्ते तलाशने के उद्देश्य से पारिवारिक एकता परिचय संगोष्ठी का आयोजन
-76102110.jpg)
ःःः सादर आमंत्रण:ःः
गड़रिया समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों
के लिए मधुर रिश्ते तलाशने के उद्देश्य से
पारिवारिक एकता परिचय संगोष्ठी का आयोजन
आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
ःःः आयोजन तिथि:ःः
रविवार, 20 नवम्बर, 2022
समय: ठीक प्रातः 10.00 बजे से प्रातः 12.00 बजे
ःःः आयोजन स्थल:ःः
बी-901, आशीर्वाद, उद्यान-2, एल्डिको,
रायबरेली रोड, लखनऊ-226025
ःःः भवदीय:ःः
संयोजक प्रदीपजी पाल, श्रीमती उमाजी पाल, श्रीराम पाल, अमृत लाल पाल,
सूरज जौनपुरी, अमर पाल, भगवानदीन, यूट्यूब सिंगर विनोदजी शर्मा, ठाकुर दास पाल,
श्रीमती नीतू सिंह, सर्वेश पाल, विश्व पाल, प्रिय जय जगत एवं समस्य आत्मीयजन।
वाट्सअप 9839423719, 9335554711
ःःः सौजन्य तथा सहयोग से:ःः
(1) स्वामी इण्टरप्राइजेज, सभी प्रकार की बैटरी, इन्वेटर एवं सोलर सिस्टम के विक्रेता,
वृन्दावन कालोनी, रायबरेली रोड, लखनऊ मो. 99564 03859 तथा
(2) लखनऊ पाल प्रापर्टी, रायबरेली रोड, लखनऊ मो. 93355 54711
(3) देवपुरी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ मो. 8853319762
सादर निवेदन: इस सादगीपूर्ण संगोष्ठी में केवल पारिवारिक परिचय होंगे।
किसी भी प्रकार के भाषण नहीं होंगे। कृृृृृृृृृृृृपया अपने सादर आगमन की सूचना
पहले से देने का कष्ट करें।
प्रचारक: पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज पोर्टल एवं वैवाहिक वेबसाइट
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।