-1033708136.jpg)
लखनऊ 13 नवम्बर। गड़रिया समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए मधुर रिश्ते तलाशने हेतु पारिवारिक एकता परिचय संगोष्ठी का आयोजन रविवार, 13 नवम्बर, 2022 को आशीर्वाद, उद्यान-2, एल्डिको कालोनी, रायबरेली रोड, लखनऊ में किया गया। इस संगोष्ठी का संचालन प्रदीपजी पाल ने बड़ी ही कुशलता तथा आत्मीयतापूर्ण ढंग से किया। संगोष्ठी का आयोजन जय जगत फाउण्डेशन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री जुगुल किशोर पाल, श्री महेश चन्द्र पाल, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीराम पाल, कवि सूरज जौनपुरी, श्रीमती अंशु पाल, श्रीमती नीतू सिंह, युवा सर्वेश पाल, युवा विश्व पाल आदि ने पारिवारिक एकता पर अपने सारगर्भित विचार रखे। साथ ही परिजनों ने अपने विवाह योग्य बेटी-बेटियों का परिचय सभी को दिया। इस अवसर पर विशेष रूप से अश्विनी, भूरी तथा आठ वर्षीय प्रिय जय जगत को सम्मानित किया गया। बच्चों की बाल सुलभ प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया।
अन्त में सह-संयोजिका श्रीमती उमाजी पाल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। सभी को हरि कमल दर्पण साप्ताहिक तथा पारिवारिक एकता की प्रतियां भेेंट की गयी। इस अवसर का पूरा वीडियो बनाकर देश भर में सभी को शेयर किया गया। यह वीडियो पाल वर्ल्ड टाइम्स डॉट काम यूट्यूब चैनल में लोड है।
भवदीय
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी,
वाट्सअप 9335554711
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।