पाल एकता मंच हरियाणा द्वारा आयोजित बिजनेस मीटिंग

पाल एकता मंच हरियाणा द्वारा आयोजित बिजनेस मीटिंग
https://us02web.zoom.us/j/3105202000?pwd=ZmRiZGhzckVEOHEyMGw1NGNNV3RMUT09

MEMBER ID - 310 520 2000
PASSWORD - 12345

पाल एकता मंच  हरियाणा इकाई द्वारा आयोजित युवाओं के लिए बिजनेस मीटिंग  
 दिनांक 27 सितंबर 2020 दिन रविवार समय 2 बजे से समाज के युवावर्ग के लिए बिजनेस को कैसे करे उसके लिए पाल एकता मंच हरियाणा इकाई ने ज़ूम के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 
गड़रिया समाज की सभी भाइयो , युवाओं से अनुरोध है कि आप सब अधिक से अधिक संख्या में जुड़े,

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता
1- श्री डी.डी. चौधरी जी
2-श्री पूरण सिंह बघेल जी                      फरीदाबाद हरियाणा 
3-श्री बी. एस. बघेल जी गुरुग्राम
4- श्री राम देव पाल जी मिर्जापुर     
5- श्री निरंजन पाल जी मेरठ 
6-डॉ सन्दीप कुमार पाल जी लुधियाना 
7-इंजीनियर  महेन्द्र कुमार पाल जी राजस्थान
8-श्री अनुराग सिंह पाल द्वारिका दिल्ली 
9-श्री जीतू बघेल फ़िल्म  एक्टर ही रहेंगे।
10- श्री बी के यस पाल जी, गाज़ियाबाद से
यह कार्यक्रम सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया जाएगा।????????

https://www.youtube.com/channel/UCACR5tbcTgW2XxTo4UHs8jA

निवेदक
पाल एकता मंच हरियाणा

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।