आशीर्वाद समारोह तथा भव्य प्रीति भोज के अवसर पर वरिष्ठ प्रदीपजी पाल, श्री अनिल धनगर, श्री राजेश सैनी, विश्व पाल आदि

श्री दीप चन्द्र धनगर, जबलपुर, म.प्र. के प्रिय पुत्र रोशन संग सौ. निशा के विवाह उपरान्त आयोजित आशीर्वाद समारोह तथा भव्य प्रीति भोज के अवसर पर वरिष्ठ प्रदीपजी पाल, श्री अनिल धनगर, श्री राजेश सैनी, विश्व पाल आदि ने नव वर-वधु को आशीर्वाद दिया।

https://youtube.com/watch?v=Mw3XsOfZXEs&feature=share

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।