
लखनऊ, उत्तर प्रदेश। श्री जी.एस. पाल, सीनियर मैनेजर, ओरियन्टल इंशोरेंश कं. लि., श्रृंगार नगर, आलमबाग, लखनऊ (वाट्सअप 80098 65081) का अपनी पत्नी श्रीमती गंुजन पाल के साथ पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट के प्रधान कार्यालय, लखनऊ में 30 अप्रैल 2022 को आगमन हुआ। आप दोनों को प्रदीपजी पाल एवं श्रीमती उमाजी पाल ने पारिवारिक एकता की पुस्तक सादर भंेट की। साथ उन्हें मोहन धारा दैनिक तथा हरि कमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र की प्रतियां भेंट की।
इस अवसर पर उन्होंने प्रिय जय जगत को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। साथ ही श्रीमती नीतू सिंह तथा विश्व पाल सहित पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट परिवार को प्रिय जय जगत के आगमन के लिए हार्दिक बधाइयां दी।
श्री जी.एस. पाल ने कहा कि पारिवारिक एकता इस युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने ओरियन्टल इंशोरेंश कं. लि. से इण्टर उत्तीर्ण युवाओं को प्वाइन्ट सेल्स पर्सन के रूप में जुड़ने का आमंत्रण दिया।
भवदीय
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी
वाट्सअप 9839423719 एवं 9335554711
www.palworldtimes.com
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।