बैटरी शाॅप ‘परफेक्ट इन्टरप्राइजेस’ का लखनऊ में उद्घाटन


लखनऊ, उत्तर प्रदेश। दिव्यांश पाल एवं उनके परम मित्र उत्तम ने मिलकर बैटरी शाॅप ‘परफेक्ट इन्टरप्राइजेस’  का शुभारम्भ विजय नगर चैराहा, नगराम रोड, नीलमथा, लखनऊ में किया है। इस नवीन शाॅप का भव्य उद्घाटन समारोह में समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने शामिल होकर दिव्यांश पाल एवं उनके परम मित्र उत्तम को हार्दिक बधाइयां दी। जय जगत फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष श्रीराम पाल के दिव्यांश पाल छोटे पुत्र हैं। 
    इस बैटरी शाॅप में ई-रिक्शा बैटरी, बाइक बैटरी, इनवेटर बैटरी, सोलर पैनल आदि उचित दाम पर उपलब्ध हैं। इनवेटर बैटरी की मरम्मत मात्र रू. 99/- की जायेगी। 
    इस भव्य समारोह में प्रदीपजी पाल, एडिटर इन चीफ, श्री केके पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्र उदय पार्टी, वरिष्ठ समाजसेवी जगजीवन पाल, जय जगत फाउण्डेशन के महामंत्री विश्व पाल, स्वामी इण्टरप्राइजेस के संचालक कृष्ण कान्त पाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
    इस अवसर पर श्रीराम पाल ने सभी को पारिवारिक एकता की पुस्तिका, हरिकमल दर्पण साप्ताहिक तथा मोहन धारा दैनिक की प्रतियां सादर भेंट की। इस अवसर का प्रेरणादायी वीडियो बनाकर सभी को शेयर किया गया।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।