लखनऊ में नवनिर्मित पाल, बघेल व धनगर समाज के  सभागार में डा. आम्बेडकर जयन्ती का आयोजन

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। आजाद नगर, आलमबाग में नवनिर्मित पाल, बघेल व धनगर समाज के  सभागार में डा. आम्बेडकर जयन्ती का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रमुख ट्रस्टी श्री विजय कुमार धनगर तथा वरिष्ठ समाजसेवी श्री मन्ना लाल पाल, एडवोकेट ने डा. आम्बेडकर जी के कानून तथा न्याय आधारित समाज के निर्माण के लिए दी गई शिक्षाओं पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया गया।
Pradeep ji Pal 
www.palworldtimes.com
Whatsapp : 9839423719

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।