
आदरणीय बन्धुओं,
आपको सूचित करते हुए हमें हार्दिक प्रसन्नता हो रही है कि आप सभी के आशीर्वाद से पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट के संचालक श्री प्रदीपजी पाल एवं श्रीमती उमाजी पाल के बेटे विश्व पाल तथा बहू श्रीमती नीतू सिंह को पुत्र रत्न की प्राप्ति सोमवार 7 मार्च 2022 को हुई है। दादा-दादी ने उसका नाम जय जगत रखने का विचार किया है। जय जगत का जन्म लखनऊ स्थित टी.एस. मिश्रा मेडिकल कालेज तथा हास्पिटल में हुआ था। पाल वल्र्ड टाइम्स परिवार हास्पिटल के डाक्टर्स तथा स्टाॅफ के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करता है। हास्पिटल के मीडिया अधिकारी श्री विजय श्रीवास्तव को भी हार्दिक धन्यवाद।
प्रिय जय जगत को आशीर्वाद देने के लिए 12 मार्च 2022 को श्रीमती राम देवी, सुनील कुमार, अनिल बाजपेई, श्रीमती एकता पाल, श्रीमती स्मिता पाल, श्रीमती रिचा महाजन, ओम प्रकाश पाल, पहुंची लाल पाल, श्रीमती रेनू पाल, श्रीमती निशा पाल आदि सादर पधारे। सभी ने प्रिय जय जगत को धरती का प्रकाश बनने का आशीर्वाद दिया।
प्रदीप जी पाल, श्रीमती उमाजी पाल, विश्व पाल व श्रीमती नीतू सिंह ने सभी के प्रति हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया।
शुभकामनाआंे सहित,
भवदीय
पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट परिवार
वाट्सअप 9839423719
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।