शनिवार 26 फरवरी 2022 के ‘हरि कमल दर्पण’ साप्ताहिक समाचार पत्र के  नवीनतम अंक की पीडीएफ शेयर कर रहे हैं

25 फरवरी 2022
शनिवार 26 फरवरी 2022 के ‘हरि कमल दर्पण’ साप्ताहिक समाचार पत्र के 
नवीनतम अंक की पीडीएफ शेयर कर रहे हैं

आदरणीय बन्धुओं, 
    सादर भारत - जय जगत!
    मेरठ, उत्तर प्रदेश से प्रकाशित ‘हरि कमल दर्पण’ साप्ताहिक समाचार पत्र के शनिवार 26 फरवरी 2022 के नवीनतम अंक की पीडीएफ आपकी सेवा में शेयर कर रहे हैं। इस नवीनतम अंक में आप समाज के प्रमुख 
आध्यात्मिक, राजनैतिक, शैक्षिक तथा सामाजिक समाचारों/लेख के साथ ही गड़रिया समाज के युवक-युवतियों के वैवाहिक विज्ञापन भी देख सकते हैं।
    हरिकमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक आदरणीय श्री निरंजन सिंह पाल जी से निरन्तर मिल रहे उत्साहवर्धन से पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट के ई-पेपर काॅलम में हरिकमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र नियमित रूप से लोड किया जा रहा है। विश्व के किसी कोने में निवास कर रहे परिजन इसे आसानी से वेबसाइट के 
ई-पेपर काॅलम के माध्यम से देख सकते हैं।
    कृपया पत्रकारिता के द्वारा समाज सेवा के इस वैश्विक, अनूठे तथा व्यापक अभियान को आप अपने समाचारों, संस्थान के विज्ञापन, वैवाहिक विज्ञापन, संरक्षक या जीवन पर्यन्त सदस्य बनकर सहयोग कर सकते हैं। आप अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान रखे।  
    श्रद्धा एवं सम्मान सहित, बनो, मातुश्री अहिल्या बाई होल्कर अपनी आत्म शक्ति दिखलाये!
भवदीय 
प्रदीप जी पाल, एडीटर इन चीफ, पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट,
ब्यूरो चीफ, लखनऊ, ‘हरिकमल दर्पण’ साप्ताहिक समाचार पत्र,  
वरिष्ठ सदस्य एवं प्रचारक, पाल जगत’ मासिक पत्रिका एवं 
कार्यालय - बी-901, आशीर्वाद, उद्यान-2, एल्डिको, रायबरेली रोड, लखनऊ
वाट्सअप 9839423719

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।