लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पारिवारिक एकता संगोष्ठी का आयोजन रविवार, 9 जनवरी 2022 को .अपरान्हः 1.00 बजे से

संशोषित - सादर आमंत्रित आत्मीय परिजन
नव वर्ष की पुनीत बेला में लखनऊ, उत्तर प्रदेश में
पारिवारिक एकता संगोष्ठी में पधारने का
सादर आमंत्रण
परम आदरणीय बन्धु,
सादर जय भारत . जय जगत!
नव वर्ष की पुनीत बेला में लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पारिवारिक एकता संगोष्ठी का आयोजन रविवार, 9 जनवरी 2022 को .अपरान्हः 1.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक पाल टेन्ट हाउस एण्ड कैटर्स, कल्ली पश्चिम, निकट पी.जी.आई. हास्पिटल, रायबरेली रोड, लखनऊ (मो. 93073 26288) किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में आप सादर पधारने की कृपा करें। कोरोना के दिशा निर्देश का पालन करते हुए सीमित संख्या में आत्मीय परिजनों को आमंत्रित किया जा रहा है। कृपया अपनी हार्दिक सहमति हमें वाट्सअप द्वारा भेजने की कृपा करें। सादर आमंत्रित परिजन इस प्रकार हैं :-
पारिवारिक एकता संगोष्ठी में सम्मानित समाज की हस्तियां :-
नव निर्वाचित प्रधान - श्री शैलेन्द्र कुमार पाल, ग्राम दयालपुर, तहसील मोहनलाल गंज, लखनऊ वाट्सअप 88403-20031
गीत-गायन हेतु वायरल यूटयूब केब सिंगर विनोद जी शर्मा विशेष रूप से
सादर आमंत्रित हैं।
सम्मानीय युग नारी शक्ति :-
श्रीमती डिम्पल पाल, शेफर्ड फैमिली ट्रस्ट, महिला मोर्चा, पुणे, महाराष्ट्र वाट्सअप 98903 63001
श्रीमती नीरज पाल, सुप्रीम कोर्ट, सीनियर एडवोकेट, सामाजिक कार्यकर्ता व विचारक, दिल्ली मो. 99117 52988
श्रीमती सुषमा पाल, वरिष्ठ समाजसेवी एवं संरक्षक, पाल वर्ल्ड टाइम्स वेबसाइट, आगरा
श्रीमती भोजरानी पाल, अध्यक्ष, पाल एकता मंच, दिल्ली
श्रीमती गीता रानी पाल, उपाध्यक्ष, पाल एकता मंच, दिल्ली मो. 9354336067
श्रीमती विनीता पाल, वरिष्ठ समाजसेविका एवं पर्यावरण समर्थक, गाजियाबाद
श्रीमती अनीता पाल, माननीया पार्षद, शंकरपुरवा द्वितीय वार्ड, लखनऊ
डा. राजकुमारी धनगर, वरिष्ठ समाजसेवी, एटा, उत्तर प्रदेश मो. 9412530149
श्रीमती सुषमा पाल, वरिष्ठ समाजसेवी, प्रतापगढ़/प्रयागराज, उत्तर प्रदेश मो. 8127600577
भावी बाल विश्व निर्माता :-
कोडिंग मास्टर देवांश धनगर, गांव बरारा, आगरा
विश्व निर्मातागण यौद्धा :-
श्री आर.डी. पाल, पूर्व लोकपाल, विद्युत विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
हरित ऋषि ग्रीनमेन विजय पाल बघेल, गाजियाबाद मो. 9412860010
उत्तर भारत संत शेफर्ड नंद किशोर धनगर, दिल्ली मो. 9810624224
श्री निरंजन सिंह पाल, सम्पादक, हरि कमल दर्पण साप्ताहिक, मेरठ, उत्तर प्रदेश
महंत महानंद गिरी, संचालक माता रामबेटी वृद्धाश्रम, राधा कृष्ण मूर्ति, जहांगीरपुरी, दिल्ली
श्री उमा शंकर पाल, वरिष्ठ समाजसेवी, डिफेन्स कालोनी, रायबरेली रोड, लखनऊ
स्वामी श्रीराम पाल, वरिष्ठ समाजसेवी, संरक्षक, पाल वर्ल्ड टाइम्स वेबसाइट, लखनऊ मो. 9956403859
श्री कमल कान्त तिवारी, डायरेक्टर, सुभाष चिल्ड्रेन होम, राजीव विहार, नोबस्ता, कानपुर
अति विशिष्ट अतिथिगण :-
विख्यात वरिष्ठ साहित्यकार डा. राजेन्द्र मिलन, आगरा
वरिष्ठ साहित्यकार श्री जय जय अरूण पाल, दिल्ली मो. 9716623738
श्री रमेश वर्मा, उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय पाल महासभा, दिल्ली
श्री चन्द्रशेखर बघेल, वरिष्ठ समाजसेवी, दिल्ली
श्री राकेश कुमार पाल, पूर्व पुलिस अधिकारी, दिल्ली
श्री चन्द्र देव पाल, पूर्व आर्मी मेन, नीलमथा, केन्ट, लखनऊ
श्री शिव बालक पाल, पूर्व आर्मी मेन, नीलमथा, केन्ट, लखनऊ
गड़रिया अशोक पाल, वरिष्ठ समाजसेवी, गाजियाबाद
सुश्री ललिता बघेल, वरिष्ठ समाजसेवी, दिल्ली
श्री भागमल पाली, वरिष्ठ समाजसेवी, दिल्ली
श्रीमती रूद्धा पाल, दिल्ली
श्री धीरेन्द्र पाल, वरिष्ठ समाजसेवी, प्रतापगढ़/प्रयागराज, उत्तर प्रदेश मो. 8127600577
डा. शेर सिंह बघेला, संस्थापक, डायरेक्टर, मेरी पहचान सहायता ट्रस्ट, जयपुर
श्री धनगर अजय पाल सिंह होल्कर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आल इंडिया धनगर समाज, दिल्ली,
श्री बी.के.एस. पाल, वरिष्ठ समाजसेवी, गाजियाबाद मो. 9650577367, 9910813294
श्री रमेश पाल खोदना, वरिष्ठ समाजसेवी, नोएडा
श्री एन.एस. हिन्दवाल, ब्यूरो चीफ, पाल वर्ल्ड टाइम्स वेबसाइट, आगरा
श्री श्याम शंकर पाल, उर्फ सचिन, रास्ट्रीय सचिव, पाल एकता मंच, हरिकमल दर्पण प्रान्तीय अध्यक्ष हरियाणा, गुरूग्राम मोबाइल 98914 41417
श्री योगेश धनगर दिनकर, दिल्ली
साहित्कार एवं लेखक श्री मधु सूदन राव होलकर, दिल्ली
विशिष्ट अतिथिगण - युग शिल्पी :-
इंजीनियर हरेन्द्र पाल एवं श्रीमती लक्ष्मी पाल, गोमती नगर, लखनऊ
श्री राम राज गांधी एवं श्रीमती रमा गांधी, पाल बघेल धनगर चैरेटीबल ट्रस्ट, पारा रोड, लखनऊ
श्री राजेन्द्र पाल, वरिष्ठ समाजसेवी, सदुल्लाखेड़ा, चन्द्रावल, लखनऊ
श्री प्रताप सिंह, समाजसेवी, कल्ली पश्चिम, लखनऊ
श्री राजा राम पाल एवं श्रीमती मर्दुल पाल, संचालक, पाल चश्मे वाले, ट्रान्सपोर्ट नगर, कानपुर रोड, लखनऊ
श्री रमेश चन्द्र पाल, वरिष्ठ समाजसेवी, जयप्रकाश नगर, लखनऊ
श्री रमेश कुमार पाल, वरिष्ठ समाजसेवी, जानकीपुरम, लखनऊ
श्री विजय पाल, अध्यक्ष, अखिल भारतीय पाल महासभा, शाखा लखनऊ
श्री इन्द्र मोहन पाल, महासचिव, अखिल भारतीय पाल महासभा, शाखा लखनऊ
डा. सी.एल. पाल शीलू, जानकीपुरम, लखनऊ
श्री राम कृपाल पाल, अध्यक्ष, अहिल्या बाई होलकर शिक्षा एवं समाजोत्थान संस्थान, कानपुर
श्री बृजेश प्रताप सिंह पाल, प्रधान सम्पादक, स्मारिका-2021, कानपुर
श्री भागीरथ पाल, जिलामहामंत्री, कानपुर
श्री रामसजीवन पाल, अध्यक्ष, पाल विकास शिक्षा एवं समाजोत्थान समिति, उन्नाव, उत्तर प्रदेश
श्री रामकिशोर पाल, प्रदेश अध्यक्ष, पाल विकास शिक्षा एवं समाजोत्थान समिति, उन्नाव, उत्तर प्रदेश
श्री अमर पाल, कल्ली पश्चिम, लखनऊ
श्री प्रेम पाल, कल्ली पश्चिम, लखनऊ
श्री उमेश पाल, दिव्यांग शिक्षक, परवल, निकट माती, लखनऊ
श्री अजय पाल, कल्ली पश्चिम, लखनऊ
श्री अशोक पाल, कल्ली पश्चिम, लखनऊ
श्री सुशील पाल, कल्ली पश्चिम, लखनऊ
श्री राजू शर्मा, कल्ली पश्चिम, लखनऊ
श्री अभिषेक पाल, एडवोकेट, हाई कोर्ट, लखनऊ/गोरखपुर के मूल निवासी
श्री बसन्त पाल, दिल्ली
श्री रामवीर सिंह, गाजियाबाद मो. 8810512445
श्री प्रकाश पाल, गाजियाबाद मो. 8081144575
श्री गंगा विष्णु चन्देल, गाजियाबाद मो. 9899641263
श्री लाखन सिंह धनगर, वरिष्ठ शिक्षक, गांव बरारा, आगरा
श्री चन्द्रवीर बघेल, आगरा मो. 9720207163
श्री मनीष पाल, अंग्रेजी गुरू, दिल्ली
श्री जग जीवन पाल, वरिष्ठ समाजसेवी, लखनऊ
युवा समाजसेवी श्री सुमित होल्कर, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
श्री लाखन सिंह धनगर, आगरा
सूरज जौनपुरी, गीतकार, लखनऊ
श्री धर्मेन्द्र पाल, उन्नाव, उत्तर प्रदेश (भाटिया रिसार्ट) मो. 7985171070
युवा समाजसेवी श्री विकास पाल, जवाहर नगर, कानपुर मो. 9984147766
युवा बृजेश सिंह बघेल (शिव शंकर), भिण्ड, मध्य प्रदेश
श्री संजू धनगर, युवा समाजसेवी, आगरा
श्री मंगत राम पाल, शिक्षक, दिल्ली
श्रीमती विमला पाल, दिल्ली
डा. उमेश पाल, टीवी चैनल, दिल्ली
श्री ऊषा बघेल, गाजियाबाद
श्री जे.डी. पाल, वरिष्ठ समाजसेवी, दिल्ली
श्री मलखान सिंह, दिल्ली
श्री सतीश पाल, दिल्ली
श्री भगवन्त किशोर, दिल्ली
श्री कृष्ण पाल, दिल्ली
श्री शशिकान्त पाल, दिल्ली
श्री सुशील पाल, मण्डल अध्यक्ष, शेफर्ड इंडिया, मेरठ
श्री नरेन्द्र पाल सिंगर, ग्रेटर नोएडा
श्री संदीप पाल, ग्रेटर नोएडा
युवा मीडिया बन्धु यौद्धा :-
श्री संजीव शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार, लखनऊ
श्री घनश्याम सिंह यादव, वरिष्ठ पत्रकार, औरेया, उत्तर प्रदेश
श्री शरद श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी, एसएन मिश्रा मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल, लखनऊ
श्री मनोज मौर्या, सम्पादक, राष्ट्र की बात, लखनऊ
श्री पृथ्वी पाल, एडिटर इन चीफ, ब्रह्मानुभूति दैनिक तथा साप्ताहिक समाचार पत्र, लखनऊ
श्री प्रकाश शुक्ला, एन्कर, राष्ट्र की बात, उन्नाव
श्री प्रीत पाल सिंह, एन्कर, राष्ट्र की बात, लखनऊ
श्री कान्हा धनगर, संचालक, कान्हा का पन्ना न्यूज चैनल
हार्दिक शुभकामनाओं सहित,
आयोजक/निवेदक
प्रदीपजी पाल, संयोजक/एडिटर इन चीफ
पाल वर्ल्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट परिवार एवं
ब्यूरो चीफ, हरि कमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र परिवार, लखनऊ
श्रीमती उमाजी पाल, वरिष्ठ समाजसेवी, सह-संयोजक
वाट्सअप 98394 23719
युवा विश्व पाल, तकनीकी, वीडियो, फोटोग्राफी एवं
संचालक, लखनऊ पाल प्रापर्टी
श्री वीरेन्द्र पाल, संचालक, पाल टेन्ट हाउस एण्ड कैटर्स
सादर निवेदन :- उपरोक्त के अलावा विशेषकर लखनऊ के आसपास निवास करने वाले आत्मीय परिजन इस पारिवारिक एकता संगोष्ठी में शामिल होना चाहते हो तो उन्हें भी सादर निमंत्रण है। कृपया अपनी सहमति तथा नाम लिस्ट में नोट कराने की कृपा करें। आपके बहुमूल्य सुझाव का सदैव हार्दिक स्वागत है।
वक्त है कम लम्बी मंजिल, तुझे तेज कदम चलना होगा,
हे परम तपस्या के पथिकों, तुम्हें नूतन पथ रचना होगा।
वीरों की यह बात है भाई, कायर का नहीं काम रे
सर पर बांध कफन जो निकले, बिन सोचे परिणाम रे
जिनको लगी सेवा की लगन, कुर्बानी का जिन पर रंग चढ़ा
ऐसे मस्त कहां लेते है, सुख और चैन का नाम रे।
खुशखबरी - खुशखबरी - खुशखबरी
नव वर्ष के बहुमूल्य वैचारिक उपहार के रूप में समाज को समर्पित मोहन धारा दैनिक समाचार तथा
हरि कमल दर्पण साप्ताहिक की प्रतियां सभी को वरिष्ठ समाजसेवी श्रीराम पाल जी द्वारा वितरित की जायेगी।
इस अवसर पर सादर पधारने वाले आत्मीय बन्धु उपस्थिति रजिस्टर में अपना नाम, पता, नौकरी या व्यवसाय का विवरण, वाट्सअप/मोबाइल नम्बर्स अवश्य नोट करें। ताकि उन्हें वाट्सअप सामाजिक या वैवाहिक ग्रुपों
में जोड़कर नियमित संवाद बनाये रखा जा सके।
- वसुधैव कुटुम्बकम् - जय जगत -
www.palworldtimes.com
Whatsapp : 9839423719
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।