शेफर्ड इंडिया इन्टरनेशनल मेरठ मण्डल का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन गौतमबुद्ध नगर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश। शेफर्ड इंडिया इन्टरनेशनल मेरठ मण्डल का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री भगत सिंह बघेल और वरिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री वेद प्रकाश पाल, प्रदेश महासचिव श्री सन्तोष पाल, प्रदेश संगठन मंत्री श्री रामनरेश पाल, मेरठ मण्डल के अध्यक्ष सुशील पाल की विशेष उपस्थिति में 26 दिसम्बर 2021 को गौतमबुद्ध नगर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन की अध्यक्षता गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष श्री जीत पाल सिंह ने की और मंच संचालन गडरिया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश पाल खोदना ने कुशलतापूर्वक किया। सम्मेलन की विशेष बात रही की शोभा बढ़ाने के लिए और उत्तर प्रदेश का पहला प्रोग्राम था तो कर्नाटक के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष श्री सीएम नागराज, जर्नल सेक्टरी एम नागराज, वाईस चांसलर बबु जिद्दीमनी, नेशनल एक्जीक्टिव श्री महेशअप्पा रहे।
विशेष आमंत्रित सम्मानीय सदस्यों में पाल धर्मशाला, हरिद्वार के संरक्षक व सम्मानित सदस्य श्री राजेश पाल, दिल्ली रहे व आमंत्रित सम्मानीय सदस्यों में श्री प्रमानद पाल, श्री रामबिलास पाल, श्री रनवीर पाल, श्री नरेश पाल, श्री धनेश पाल, पाल बघेल समाज समिति के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह पाल, श्री परशुराम पाल, श्री सुखपाल बघेल, गडरिया सेना के संरक्षक श्री ओमदत पाल, डाक्टर फकीर चन्द्र पाल, श्री खुशीराम पाल,
श्री देवीराम पाल, श्री देशराज पाल, श्री गिरीचन्द्र पाल, श्री राजबीर पाल, श्री रतिराम पाल, श्री राकेश पाल, श्री राजेन्द्र पाल, श्री रनजीत बघेल जेईं सहाब, श्री सुरेश पाल, गिरिश बघेल, ठेकेदार राजीव पाल, जीपी पाल, कानपुर, हरिकमल दर्पण के एडिटर श्री निरंजन पाल आदि।
गडरिया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश पाल खोदना के विशेष अग्रह पर प्रोग्राम में चार चाँद लगाने का काम गडरिया सेना के सम्मानित सदस्य सिगर नरेंद्र पाल लुकसर ने किया। शेफेड इंडिया इनटरनेशनल का गाना बना कर युवाओं में जोश भर गया और मेरठ मण्डल के सभी सम्मानित कार्यकारिणी में मण्डल के महासचिव श्री कमल पाल मण्डल के महानगर अध्यक्ष अमित पाल, मनोज पाल महानगर सचिव, डाक्टर राजबीर पाल, संगठन मन्त्री, पाल महासभा के युवा जिला अध्यक्ष हितेश पाल,ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद पाल जी,जितेंद्र पाल किनापूर, अरून पाल ,सोनू बघेल जी ,किनापूर,मीडिया प्रभारी अर्जुन पाल व मेरठ के सम्मानित जिला अध्यक्ष
श्री ओमप्रकाश मटोर व उनकी सम्मानित पूरी टीम व बागपत के सम्मानित जिला अध्यक्ष श्री जगमहोन पाल व उन की सम्मानित टीम व गाजियाबाद के सम्मानित जिला अध्यक्ष चैधरी सोमपाल पाल गडरिया व उनकी पूरी टीम व बुलन्दशहर शहर के सम्मानित जिला अध्यक्ष विशाल पाल जी व उन की टीम ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे गौतमबुद्ध नगर के लोकप्रिय जिला अध्यक्ष श्री जीत पाल सिंह ने प्रोग्राम का सारा सिरह अपनी टीम को दिया टीम इस तरह है दो जिले के प्रभारी श्री राजेश पाल घोड़ी, जिला के संगठन मन्त्री श्री सुरेन्द्र पाल, जिला कोषाध्यक्ष जीत पाल, जिला उपाध्यक्ष टेकचन्द बघेल जी, नगर अध्यक्ष पन्नालाल बघेल, जिला महासचिव राकेश पाल खेली, गौतमबुद्ध नगर के नगर अध्यक्ष श्री प्रदीप पाल, नोएडा अध्यक्ष हरीश पाल, जिला उपाध्यक्ष डाक्टर दिनेश पाल, युवा का अध्यक्ष सिगर नरेंद्र पाल, मोनु पाल गेझा, ओमकार बघेल, सन्दीप गडरिया घोड़ी,हरीनदर पाल घोड़ी नितिन गडरिया, प्रवेश पाल,रोहित पाल, दलवीर पाल, उपस्थिति रहे और माता अहिल्या बाई होलकर जी का प्रेरणादायी कैलेण्डर भी रिलीज किया गया।
- रमेश पाल खोदना, राष्ट्रीय अध्यक्ष, गडरिया सेना -
ब्यूरो चीफ, हरिकमल दर्पण, गौतमबुद्ध नगर
www.palworldtimes.com
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।