
श्री चन्द्र पाल, एलआईसी अभिकर्ता
ग्राम- टीकर कलाँ, पो. महरामऊ
पुरवा, जिला उन्नाव, उत्तर प्रदेश
शुभ विवाह की हार्दिक बधाइयां
प्रिय बन्धु,
ईश्वर की कृपा एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से आपकी लाडली बहिन सौ. आशा देवी संग चि. अरविन्द पाल का शुभ विवाह’ समारोह दिनाँक 1 दिसम्बर 2021 को उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट परिवार की ओर से प्रदीपजी पाल, श्रीमती उमाजी पाल, श्रीमती एकता पाल श्रीमती नीतू सिंह तथा विश्व पाल को शामिल होने का अवसर मिला। इसके लिए हम आपके तथा आपके सभी परिवारजनों के अत्यन्त आभारी हैं।
आपने पारिवारिक एकता तथा सामाजिक दायित्वों की पूर्ति हेतु हर पल जीते हुए पारिवारिक एवं सामाजिक एकता तथा वसुधैव कुटुम्बकम’ के आदर्श को जीवन्त स्वरूप प्रदान किया है। नव वर-वधु को सुखी, सफल तथा समृद्ध वैवाहिक जीवन की हार्दिक
बधाइयां!
इस शुभ अवसर पर अखिल भारतीय पाल महासभा, उन्नाव जिले के अध्यक्ष श्री राम सजीवन पाल, अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों से मुलाकात हुई। उन्होंने पाल वल्र्ड टाइम्स परिवार को उन्नाव में आगामी शनिवार 25 दिसम्बर 2021 को आयोजित विशाल पाल सम्मेलन एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह का निमंत्रण दिया।
भवदीय -
पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट परिवार
www.palworldtimes.com
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।