
कानपुर 16 अक्टूबर। पारिवारिक एकता अभियान के अन्तर्गत पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट का पांच सदस्यीय दल कल 15 अक्टूबर 2021 को लखनऊ से कानपुर महानगर के लिए कार से एक दिवसीय पर गया था। इस पांच सदस्यीय दल में प्रदीपजी पाल, श्रीमती उमाजी पाल, श्रीमती नीतू सिंह, श्रीमती एकता पाल एवं विश्व पाल शामिल थे।
इस यात्रा के दौरान पांच सदस्यीय दल के सदस्यों ने कानपुर के जवाहर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी
श्री बनवारी लाल पाल एवं स्व. श्री हजारी लाल पाल के आवास पर तथा लाटूस रोड, अनवरगंज के वरिष्ठ समाजसेवी स्व. श्री बंशीधर पाल, के आवासों पर आयोजित पारिवारिक एकता गोष्ठी में भाग लिया। इस अवसर पर डा. अब्दुल कलाम के जन्मदिवस तथा दशहरा पर्व की सभी को हार्दिक बधाइयाँ दी गयी।
पारिवारिक एकता के प्रबल समर्थक प्रदीपजी पाल ने इस अवसर पर बताया कि हमें हर पल अपने घर को ईश्वर प्रेम का निवास स्थल बनाने का प्रयास करना चाहिए। अगर कहीं ऐसा घर पाया जाता है तो उस नगर और देश को बहुत लाभ पहंुचता है। वह परिवार अपने अत्यधिक आध्यात्मिक और प्रेम के लिए जनप्रिय हो जाता है। आगे उन्होंने श्री बनवारी लाल पाल एवं स्व. श्री हजारी लाल पाल के परिजनों को संयुक्त परिवार के रूप में मिलजुल कर एक ही छत के नीचे प्रेमपूर्वक रहने की लिए हार्दिक बधाइयां दी।
वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती उमाजी पाल ने इस कहा कि पारिवारिक एकता ही विश्व एकता की
आधारशिला है। पारिवारिक एकता को दूसरे महत्वपूर्ण विषयों से अधिक प्राथमिकता देनी चाहिए। किसी भी कार्य में परिवार के प्रत्येक सदस्य की सलाह लेकर पूरी तरह से विचार-विमर्श करके पूर्ण संतुलन और जागरूकता को बढ़ावा देना चाहिए। ऐसा करने से पारिवारिक झगड़ों को रोका जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि परिवार में प्यार एवं सहकार से भरा वातावरण हमें अनेक मानसिक रोगों से बचाता है। आइये, हम सब मिलकर अपने-अपने घर-परिवार को पारिवारिक एकता की मिसाल बनाये।
कानपुर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री बनवारी लाल पाल ने कहा कि पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट के माध्यम से समाज के सहयोग से विवाह योग्य युवक-युवतियों के उपयुक्त रिश्ते जोड़ने का अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है। समाज के अधिक से अधिक लोगों को इस पुनीत कार्य से जुड़कर इसका लाभ उठाना चाहिए। इस पुनीत अभियान में सभी को तन, मन तथा धन से सहयोग करने के लिए यथा शक्ति आगे आना चाहिए।
कानपुर महानगर की इन दोनों पारिवारिक एकता गोष्ठियों में श्रीमती आशा रानी पाल, श्रीमती अरूणा पाल, श्री सूर्य प्रकाश पाल, श्री राज नारायण तिवारी, श्रीमती विनोद पाल, अर्जित पाल, श्रीमती ललिता पाल, श्रीमती निशा पाल, श्रीमती संगीता पाल, अविनाश पाल, विकास पाल, प्रकाश पाल, मनीष पाल, नन्हीं बेटियां काश्वी पाल, कक्षा 4 ए, अन्वेषा पाल, कक्षा 3 ए ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। काश्वी पाल व अन्वेषा ने अपने जीवन का लक्ष्य तथा घर में बने अपने स्टेडी रूम को दिखाया। साथ ही रंग-बिरंगे फूलों से सभी का स्वागत किया।
अन्त में सभी को पारिवारिक एकता की लघु पुस्तिका, उत्तर प्रदेश के मेरठ से प्रकाशित ‘हरि कमल दर्पण’ तथा वोटरशिप योजना की लघु पुस्तिका की प्रतियां सादर भेंट की गयी।
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी
मो. 9335554711
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।