
लखनऊ 5 सितम्बर 2021:ःः पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज एवं वैवाहिक वेबसाइट द्वारा पर्यावरण बचाव गोष्ठी का आयोजन सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस, लखनऊ में 5 अक्टूबर 2021 को किया गया। इस गोष्ठी का कुशल संचालन वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीपजी पाल ने किया। यूटयूबर सिंगर विनोदजी शर्मा ने इस अवसर पर प्रेरणादायी गीत गाकर सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
मुख्य वक्ता के रूप में हरित ऋषि ग्रीनमैन विजय पाल बघेल ने गोष्ठी को
संबोधित करते हुए कहा कि हम जिन चीजों के बिना हमारा जीवन चलता है उसके लिए रात-दिन जीजान से लगे रहते हैं लेकिन जिस सांस के बिना हमारा जीवन नहीं चलता उसकी ओर ध्यान नहीं देते हैं। सांस के द्वारा हम जीवन दायिनी आक्सीजन ग्रहण करते हैं। आक्सीजन का प्राकृतिक स्त्रोत एकमात्र पेड़-पौधे हैं। ग्रीनमेन ने सिटी मोन्टेसरी स्कूल के ‘जय जगत पार्क’ में स्थित योग स्थल, हरियाली तथा रखरखाव की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर विख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी, संस्थापक-प्रबन्धक, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ सभी को अपना आशीर्वाद दिया। उन्हांेने पौधों का वितरण करके सभी को एक पौधा लगाने तथा उसका संरक्षण करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पारिवारिक एकता ही विश्व एकता की आधारशिला है। साथ ही उन्होंने सभी को वसुधैव कुटुम्बकम् - जय जगत के आदर्श को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। डा. जगदीश गांधी की शिक्षा एवं अध्यात्म विषयक पुस्तकें सभी को वितरित की गयी।
गोष्ठी मंे सरदार विजेन्द्र पाल सिंह, गाजियाबाद तथा सभी लखनऊ से रामवीर सिंह, चन्द्र देव पाल, श्यामजी शुक्ला, श्रीराम पाल, विश्व पाल ने बड़े ही सारगर्भित विचार पर्यावरण जागरूकता पर व्यक्त किये।
अन्त में श्रीमती उमाजी पाल ने सभी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।
ज्ञातव्य हो कि ग्रीनमेन विजय पाल बघेल दो दिवसीय यात्रा पर लखनऊ 4 व 5 अक्टूबर 2021 के लिए आये थे। इन दो दिनों में लखनऊ में आपके विभिन्न स्थानों पर पर्यावरण जागरूकता पर प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित हुए।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।