
लखनऊ 18 जुलाई। पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट के प्रधान कार्यालय, रायबरेली रोड में पारिवारिक एकता द्वारा वसुधैव कुटुम्बकम् के अभियान पर परिचर्चा करने के लिए युवा समाजसेवी श्री राम किशोर पाल, पुत्र श्री रंजीत सिंह पाल मुख्य अतिथि के रूप में आज पधारे। श्री राम किशोर पाल वर्तमान में इण्डिको एयर लाइन्स, लखनऊ में इंजीनियर के महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत है। अभी दो दिन पूर्व ही आपकी गोद भराई तथा रिंग सेरेमनी कानपुर की अत्यन्त ही प्रतिभाशाली बेटी डिम्पल पाल से हुई है। इस अटूट शुभ बंधन के लिए प्रसिद्ध कवि सूरज जौनपुरी ने अपनी कविता के माध्यम से भावी वर-वधु को सुखी, सफल तथा समृद्ध वैवाहिक जीवन के लिए हार्दिक आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर भारतीय संस्कृति के आदर्श तथा लोकमाता अहिल्या बाई होलकर के वसुधैव कुटुम्बकम, सर्व-धर्म समभाव, देश के प्रत्येक वोटर को वोटरशिप, पारिवारिक एकता, विश्व एकता तथा सार्वभौमिक जय जगत के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए व्यापक चर्चा हुई। युवा श्री राम किशोर पाल ने इस अभियान को तकनीकी सहयोग तन, मन तथा धन से देने तथा अधिक से अधिक युवाओं को इस अभियान से जोड़ने का वादा किया।
वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीपजी पाल ने भावी वर-वधु को अपना आशीर्वाद देते हुए कि विवाह स्त्री-पुरूष का आत्मिक और हार्दिक मिलन है। मस्तिष्क और हृदय की आपसी स्वीकृति है। स्त्री-पुरूष दोनों का कर्तव्य है कि वे दोनांे एक दूसरे के स्वभाव और चरित्र को समझें। दोनों के आपसी सम्बन्ध अटूट हों। ईश्वर को साक्षी मानकर एक दूसरे के प्रति प्रेमपूर्ण व्यवहार तथा एक अच्छा जीवन साथी बनने का उनका एकमात्र लक्ष्य होना चाहिये। वैवाहिक बन्धन नैतिक और आध्यात्मिक विकास में सहायक हैं। वैवाहिक बन्धन में केवल शारीरिक बन्धन को महत्व न देकर आध्यात्मिक गुणों के द्वारा ईश्वर की निकटता के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। तथापि ईश्वर द्वारा निर्मित इस सृष्टि को आगे बढ़ाने में योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर युवा विश्व पाल ने बताया कि पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट ने अल्प समय में समाज में अपना सम्मानजनक स्थान बना लिया है। इस वेबसाइट के अलावा वाट्सअप, फेसबुक, ट्यूटर तथा प्रिन्ट मीडिया के द्वारा सामाजिक, पारिवारिक तथा वैवाहिक रिश्ते तलाशने तथा पारिवारिक एकता की उल्लेखनीय सेवायें की जा रही हैं। स्वतंत्र पत्रकारिता के माध्यम से समाज को जोड़ने के इस अभिनव अभियान को आर्थिक सहायता देने के लिए आप इसके सम्मानीय सदस्य, सम्मानीय संरक्षक तथा अपने संस्थान के विज्ञापन देकर इससे जुड़ सकते हैं। समाज के सकारात्मक समाचारों को इस वेबसाइट में विशेष स्थान दिया जाता है।
परिचर्चा का समापन पर श्रीमती उमाजी पाल ने समाज से मिल रहे विश्वास तथा सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया।
palworldtimes.com
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।